Gurukul kartarpur
Sunday, 22 May 2016
आज गुरु विरजानन्द स्मारक समिति ट्रस्ट, करतारपुर की साधारण सभा की बैठक (22-05-2016) सम्पन्न हुई जिसमें ट्रस्ट का त्रैवार्षिक चुनाव ( वर्ष 2016-17,2017-18,2018-19 ) ( चुनाव अधिकारी ) श्री देशबन्धु चोपडा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से श्री ध्रुव कुमार मित्तल जी को ट्रस्ट का प्रधान घोषित किया गया । इस अवसर पर मान्य प्रधान जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा मैं अपनी पूर्ण सामर्थ्य से गुरुकुल की सेवा करता रहूँगा । बैठक में आर्य जगत के विद्वान महात्मा चैतन्य मुनि जी भी उपस्थित थे ।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)