Tuesday, 19 July 2016
Monday, 18 July 2016
Saturday, 16 July 2016
Thursday, 14 July 2016
Thursday, 7 July 2016
Sunday, 3 July 2016
गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, द्वारा आयोजित 19 जुलाई 2016 को पंञ्जाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन के प्रचारार्थ एवं आर्य जनता के संगठनार्थ गुरुकुल के प्रधान ध्रुव कुमार मित्तल, प्राचार्य डॉ.उदयनार्य, अधिष्ठाता श्री सुखदेव राज, विशिष्ट कार्यकर्ता राजीव भाटिया जी ने मिलकर आर्य समाज पठानकोट, दयानन्दमठ दीनानगर,आर्यसमाज बटाला, आर्यसमाज गुरदासपुर, आर्यसमाज अमृतसर, आर्यसमाज फिरोजपुर, आर्यसमाज धूरी आदि आर्य संस्थाओं में जाकर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किए । जनता के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि विपुल संख्या में लोग पधार रहें हैं ।
Subscribe to:
Posts (Atom)