Saturday, 31 October 2020

महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 138 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 138 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें आर्य   जगत के अनेकों विद्वानों ने भाग लिया , गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस संगोष्ठी का लाइव प्रसारण गुरु विजानंद गुरुकुल महाविद्यालय , करतारपुर में भी किया गया जिसका लाभ गुरूकुल के छात्रों के साथ साथ अध्यापकों ने भी उठाया ।। संपूर्ण संगोष्ठी में *आचार्य सत्यजित् जी* का भाषण सारगर्भित प्रसंगानुकूल व ऋषि दयानन्द जी के *वेदो की ओर लौटो* उद्घोष की आधुनिक समाज में यथार्थता को सिद्ध करने वाला था । ध्यातव्य है कि महर्षि दयानंद जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा भी 13 नवम्बर 2020 को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन गूगल मीट व फेसबुक पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसकी विस्तृत सूचना भी आपको समय पर दे दी जाएगी । धन्यवाद । डाँ उदयन आर्य , आचार्य गुरूकुल करतारपुर , ज़िला जालन्धर ( ;पंजाब)