Sunday, 1 November 2015

आज 1.11.2015 को प्रातः 6.30 बजे गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर के प्राचार्य उदयन आर्य एवं प्रभु भक्ति भजन सन्ध्धा में (31.10.2015) अपने भजनों से आनन्दित करने वाली कु0 शिवानी आर्या ने सफल कार्यक्रम के लिए ईश्वर का आभार ज्ञापन करने हेतु विशेष यज्ञ का आयोजन किया । गुरुकुल परिवार करतारपुर, कु0 शिवानी आर्या के प्रति भी हार्दिक आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित करता है ।






No comments:

Post a Comment