आज (01.04.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर में आर्य जगत् के विद्वान एवं गुरुकुल करतारपुर के संरक्षक महात्मा चैतन्य मुनि का विशेष उद्बोधन गुरुकुल के विद्यार्थियों कौ प्राप्त हुआ । इस अवसर पर गुरुकुल के यशश्वी प्रधान श्री ध्रुव कुमार मित्तल तथा माता सत्यप्रिया यति भी उपस्थित थे । गुरुकुल परिवार स्वामी जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है ।
No comments:
Post a Comment