आज ( 26.6.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय ,करतारपुर में नवीन छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया । संस्कृत और गुरुकुल करतारपुर का महात्व इस बात से पता लगता है कि इस प्रवेश परीक्षा में 30 स्थानों हेतु 250 छात्रों ने परीक्षा दी । छात्रों का चयन लिखित तथा साक्षात्कार के आधार पर किया गया । इस प्रवेश परीक्षा में भारत के लगभग सभी राज्यों से तथा नेपाल से भी चार विद्यार्थियों ने भाग लिया भविष्य में इस संख्या की बढोतरी निश्चिीत हैं ।
No comments:
Post a Comment