Wednesday, 25 March 2020

सादर नमस्ते ।
 लॉकडाउन/कर्फ्यु के निमित्त सब लोग घर पर हैं ।
यह ना केवल घर में रहने का समय है अपितु आत्मावलोकन का भी समय है और सोशल मीडिया की अफवाहों एवं कुप्रचार से भी बचने का समय है ।
 इन विशेष परिस्थितियों में अधिक से अधिक सद्विचार और सत्कार्यों को बढ़ावा देना है । आज हम सभी घर बैठे हुए वैदिक विद्वान् , ओजस्वी वक्तृत्व के धनी आदरणीय डॉ. उदयन आर्य जी के साथ online satsang के माध्यम से संस्कृति के दुष्प्रचार से बचने के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।
 सभी सज्जनों से नम्र निवेदन है कि आज सायं 8 बजे से इस लिंक https://www.facebook.com/profile.php?id=100010201683668 अथवा https://www.facebook.com/udyanarya19 पर click करते हुए सहभागी बनें ।

निवेदक
गुरुकुल करतारपुर

Monday, 16 March 2020

गुरुकुल करतारपुर के सभी प्रेमियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल के छात्रों का पंजाब राज्य की योगासन टीम में चयन हुआ है, अब ये विद्यार्थी अप्रैल माह में होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता, नई दिल्ली में भाग लेंगें । ध्यातव्य है कि पतंजलि योग समिति पंजाब प्रान्त के तत्त्वावधान में पंजाब राज्य योगासन प्रतियोगिता  जालन्धर में 1 मार्च 2020 को आयोजित हुई थी ।इस प्रतियोगिता में पंजाब राज्य के लगभग सभी जिलों के प्रतिभागी उपस्थित हुए थे, प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गुरुकुल की टीम प्रथम स्थान पर रही । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुरुकुल के आचार्य डॉ. उदयन आर्य एवं  श्रीमती आर्या उपस्थित रहीं । आपकी शुभकामनायें निरन्तर प्राप्त होती रहती हैं अत: हम आप सबका आभार व्यक्त करते हैं ।

Wednesday, 11 March 2020

गुरुकुल करतारपुर के सभी शुभचिन्तकों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल के आगामी सत्र हेतु नवीन छात्रों की प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को  प्रातः काल 10 बजे गुरुकुल परिसर में होगी । सभी आवेदक अपना आवेदन पत्र 10 अप्रैल की रात्रि तक अवश्य जमा करवाएं । परीक्षा के पाठ्यक्रम हेतु जानने के लिए गुरुकुल की वेबसाइट www.gurukulkartarpur.com पर विजिट करें । अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें - 98030-43271 Please forword this message.