Monday, 16 March 2020

गुरुकुल करतारपुर के सभी प्रेमियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल के छात्रों का पंजाब राज्य की योगासन टीम में चयन हुआ है, अब ये विद्यार्थी अप्रैल माह में होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता, नई दिल्ली में भाग लेंगें । ध्यातव्य है कि पतंजलि योग समिति पंजाब प्रान्त के तत्त्वावधान में पंजाब राज्य योगासन प्रतियोगिता  जालन्धर में 1 मार्च 2020 को आयोजित हुई थी ।इस प्रतियोगिता में पंजाब राज्य के लगभग सभी जिलों के प्रतिभागी उपस्थित हुए थे, प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गुरुकुल की टीम प्रथम स्थान पर रही । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुरुकुल के आचार्य डॉ. उदयन आर्य एवं  श्रीमती आर्या उपस्थित रहीं । आपकी शुभकामनायें निरन्तर प्राप्त होती रहती हैं अत: हम आप सबका आभार व्यक्त करते हैं ।

No comments:

Post a Comment