Saturday, 31 October 2020
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 138 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 138 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें आर्य जगत के अनेकों विद्वानों ने भाग लिया , गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस संगोष्ठी का लाइव प्रसारण गुरु विजानंद गुरुकुल महाविद्यालय , करतारपुर में भी किया गया जिसका लाभ गुरूकुल के छात्रों के साथ साथ अध्यापकों ने भी उठाया ।। संपूर्ण संगोष्ठी में *आचार्य सत्यजित् जी* का भाषण सारगर्भित प्रसंगानुकूल व ऋषि दयानन्द जी के *वेदो की ओर लौटो* उद्घोष की आधुनिक समाज में यथार्थता को सिद्ध करने वाला था । ध्यातव्य है कि महर्षि दयानंद जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा भी 13 नवम्बर 2020 को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन गूगल मीट व फेसबुक पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसकी विस्तृत सूचना भी आपको समय पर दे दी जाएगी । धन्यवाद । डाँ उदयन आर्य , आचार्य गुरूकुल करतारपुर , ज़िला जालन्धर ( ;पंजाब)
Friday, 3 April 2020
सादर नमस्ते ।
प्रिय आत्मीय बन्धुओं हम एक विचारशील समाज में रहते हैं, हम सब कार्य विचारपूर्वक करते हैं । परन्तु कुछ विषयों में हम विचार न करते हुए पुरुषार्थ को महत्त्व न देकर कार्य की सिद्धि दूसरे तरीकों से साधने लग जाते हैं । जिनके फलस्वरूप कुछ लोग तथाकथित धर्म के ठेकेदारों से शोषित होते हैं अथवा किंकर्तव्यमूढ़ बनकर रह जाते हैं । वर्तमान समय में समाज को एक तार्किक एवं शास्त्रीय मार्गदर्शन की आवश्यकता है । अतः इस सन्दर्भ में हम सब वेदों के विद्वान्, अद्भुत व्यक्तित्व एवं वक्तृत्व के धनी आचार्य डॉ. उदयन आर्य जी को दिनांक 04 अप्रैल 2020 को रात्रि 8 बजे से इस https://www.facebook.com/profile.php?id=100010201683668 अथवा https://www.facebook.com/udyanarya19 लिंक पर Click करके सुनें, समझें एवं विचार करें तथा अपने प्रश्नों को हमें प्रेषित करें, जिनका यथोचित निदान किया जाएगा ।
निवेदक
गुरुकुल करतारपुर
प्रिय आत्मीय बन्धुओं हम एक विचारशील समाज में रहते हैं, हम सब कार्य विचारपूर्वक करते हैं । परन्तु कुछ विषयों में हम विचार न करते हुए पुरुषार्थ को महत्त्व न देकर कार्य की सिद्धि दूसरे तरीकों से साधने लग जाते हैं । जिनके फलस्वरूप कुछ लोग तथाकथित धर्म के ठेकेदारों से शोषित होते हैं अथवा किंकर्तव्यमूढ़ बनकर रह जाते हैं । वर्तमान समय में समाज को एक तार्किक एवं शास्त्रीय मार्गदर्शन की आवश्यकता है । अतः इस सन्दर्भ में हम सब वेदों के विद्वान्, अद्भुत व्यक्तित्व एवं वक्तृत्व के धनी आचार्य डॉ. उदयन आर्य जी को दिनांक 04 अप्रैल 2020 को रात्रि 8 बजे से इस https://www.facebook.com/profile.php?id=100010201683668 अथवा https://www.facebook.com/udyanarya19 लिंक पर Click करके सुनें, समझें एवं विचार करें तथा अपने प्रश्नों को हमें प्रेषित करें, जिनका यथोचित निदान किया जाएगा ।
निवेदक
गुरुकुल करतारपुर
Wednesday, 25 March 2020
सादर नमस्ते ।
लॉकडाउन/कर्फ्यु के निमित्त सब लोग घर पर हैं ।
यह ना केवल घर में रहने का समय है अपितु आत्मावलोकन का भी समय है और सोशल मीडिया की अफवाहों एवं कुप्रचार से भी बचने का समय है ।
इन विशेष परिस्थितियों में अधिक से अधिक सद्विचार और सत्कार्यों को बढ़ावा देना है । आज हम सभी घर बैठे हुए वैदिक विद्वान् , ओजस्वी वक्तृत्व के धनी आदरणीय डॉ. उदयन आर्य जी के साथ online satsang के माध्यम से संस्कृति के दुष्प्रचार से बचने के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।
सभी सज्जनों से नम्र निवेदन है कि आज सायं 8 बजे से इस लिंक https://www.facebook.com/profile.php?id=100010201683668 अथवा https://www.facebook.com/udyanarya19 पर click करते हुए सहभागी बनें ।
निवेदक
गुरुकुल करतारपुर
लॉकडाउन/कर्फ्यु के निमित्त सब लोग घर पर हैं ।
यह ना केवल घर में रहने का समय है अपितु आत्मावलोकन का भी समय है और सोशल मीडिया की अफवाहों एवं कुप्रचार से भी बचने का समय है ।
इन विशेष परिस्थितियों में अधिक से अधिक सद्विचार और सत्कार्यों को बढ़ावा देना है । आज हम सभी घर बैठे हुए वैदिक विद्वान् , ओजस्वी वक्तृत्व के धनी आदरणीय डॉ. उदयन आर्य जी के साथ online satsang के माध्यम से संस्कृति के दुष्प्रचार से बचने के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।
सभी सज्जनों से नम्र निवेदन है कि आज सायं 8 बजे से इस लिंक https://www.facebook.com/profile.php?id=100010201683668 अथवा https://www.facebook.com/udyanarya19 पर click करते हुए सहभागी बनें ।
निवेदक
गुरुकुल करतारपुर
Monday, 16 March 2020
गुरुकुल करतारपुर के सभी प्रेमियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल के छात्रों का पंजाब राज्य की योगासन टीम में चयन हुआ है, अब ये विद्यार्थी अप्रैल माह में होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता, नई दिल्ली में भाग लेंगें । ध्यातव्य है कि पतंजलि योग समिति पंजाब प्रान्त के तत्त्वावधान में पंजाब राज्य योगासन प्रतियोगिता जालन्धर में 1 मार्च 2020 को आयोजित हुई थी ।इस प्रतियोगिता में पंजाब राज्य के लगभग सभी जिलों के प्रतिभागी उपस्थित हुए थे, प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गुरुकुल की टीम प्रथम स्थान पर रही । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुरुकुल के आचार्य डॉ. उदयन आर्य एवं श्रीमती आर्या उपस्थित रहीं । आपकी शुभकामनायें निरन्तर प्राप्त होती रहती हैं अत: हम आप सबका आभार व्यक्त करते हैं ।
Wednesday, 11 March 2020
गुरुकुल करतारपुर के सभी शुभचिन्तकों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल के आगामी सत्र हेतु नवीन छात्रों की प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को प्रातः काल 10 बजे गुरुकुल परिसर में होगी । सभी आवेदक अपना आवेदन पत्र 10 अप्रैल की रात्रि तक अवश्य जमा करवाएं । परीक्षा के पाठ्यक्रम हेतु जानने के लिए गुरुकुल की वेबसाइट www.gurukulkartarpur.com पर विजिट करें । अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें - 98030-43271 Please forword this message.
Subscribe to:
Posts (Atom)