गुरूकुल करतारपुर के शुभचिन्तकों को सूचित किया जाता है कि गुरुकुल के पूर्व प्रधान एवं गुरूकुलों के हितैषी, तन मन धन से समर्पित व्यक्तित्व के धनी, अपने कार्य से सभी को प्रेरित करने वाले स्वर्गीय श्री चतुर्भुज मित्तल की पुण्य स्मृति प्रेरणा दिवस के रूप में एक जनवरी 2022 को गुरुकुल करतारपुर के प्रांगण में सायंकाल 6:00 बजे यज्ञ के माध्यम से की जाएगी । आप सब लोग इस अवसर पर पधारकर गुरुकुल के विकास का संकल्प लें । गुरुकुल परिवार उनको इस अवसर पर स्मरण करता है ।
धन्यवाद ।
डॉ. उदयन आर्य, प्राचार्य
गुरूकुल, करतारपुर
ज़िला- जालन्धर (पंजाब)