भूमि मेरी माता है, मैं उसका पुत्र हूँ, इसीलिये प्रत्येक पुत्र को अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिये सदा बलिदान देने के लिये तत्पर रहना चाहिये । यह बात आज तिरंगा यात्रा के दौरान गुरुकुल करतारपुर के प्राचार्य डाँ. उदयन आर्य ने कही । उन्होने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारयों को श्रद्धाजञ्लि स्वरुप आज(10 दिसम्बर) गुरुकुल करतारपुर द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यात्रा में जगह-जगह आचार्य उदयन द्वारा निवेदन करने पर लोगों ने देश भक्ति की भावना का परिचय देते हुए दो मिनट मौन रह कर अपनी श्रद्धाजञ्लि अर्पित की । दुकानदारों ने एवं राहगीरों ने इस निवेदन को स्वीकार करते हुए एक देश भक्ति का वातावरण बनाने में सहयोग किया । गुरुकुल के छात्रों द्वारा ‘बिपिन रावत अमर रहें’ जैसे जयकारों से नगर की गलियाँ गुंजायमान हुई । करतारपुर बस स्टैंड पर गोलाकार खड़े रह कर राहगीरों एवं विद्यार्थीगणों द्वारा ‘भारत माता की जय’ ‘वन्दे मातरम्’ जैसे नारों से देश भक्ति का वातावरण बना । तिरंगा यात्रा का समापन डी.एस.पी. आँफिस के बाहर किया गया । इस अवसर पर डी.एस.पी.ने सम्बोधन करते हुए कहा , कि इस प्रकार की गतिविधियों से देश में देश भक्ति भावना का विकास होता है , उन्होने गुरुकुल के इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान प्रिंस अरोड़ा जी ने गुरूकुल की प्रशंसा करते हुए कहा , कि गुरुकुल सदा से ही राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को नगर में करता रहता है । इस अवसर पर गुरुकुल के सभी अध्यापक एवं नगर के गणमान्य अतिथि शैली महाजन , वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment