Friday, 10 December 2021

TriColor Yatra

भूमि मेरी माता है, मैं उसका पुत्र हूँ, इसीलिये प्रत्येक पुत्र को अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिये सदा बलिदान देने के लिये तत्पर रहना चाहिये । यह बात आज तिरंगा यात्रा के दौरान गुरुकुल करतारपुर के प्राचार्य डाँ. उदयन आर्य ने कही । उन्होने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारयों को श्रद्धाजञ्लि स्वरुप आज(10 दिसम्बर) गुरुकुल करतारपुर द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यात्रा में जगह-जगह आचार्य उदयन द्वारा निवेदन करने पर लोगों ने देश भक्ति की भावना का परिचय देते हुए दो मिनट मौन रह कर अपनी श्रद्धाजञ्लि अर्पित की । दुकानदारों ने एवं राहगीरों ने इस निवेदन को स्वीकार करते हुए एक देश भक्ति का वातावरण बनाने में सहयोग किया । गुरुकुल के छात्रों द्वारा बिपिन रावत अमर रहें’  जैसे जयकारों से नगर की गलियाँ गुंजायमान हुई । करतारपुर बस स्टैंड पर गोलाकार खड़े रह कर राहगीरों एवं विद्यार्थीगणों द्वारा भारत माता की जय’ ‘वन्दे मातरम्जैसे नारों से देश भक्ति का वातावरण बना । तिरंगा यात्रा  का समापन  डी.एस.पी. आँफिस के बाहर किया गया । इस अवसर पर डी.एस.पी.ने सम्बोधन करते हुए कहा , कि इस प्रकार की गतिविधियों से देश में देश भक्ति भावना का विकास होता है , उन्होने गुरुकुल के इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान प्रिंस अरोड़ा जी ने गुरूकुल की प्रशंसा करते हुए कहा , कि  गुरुकुल सदा से ही राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को नगर में करता रहता है । इस अवसर पर गुरुकुल के सभी अध्यापक एवं नगर के गणमान्य अतिथि शैली महाजन , वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहें ।















No comments:

Post a Comment