सभी को सादर नमस्ते !
हम देशवासियों के लिए अत्यंत दुःख का विषय यह है कि हमारी तीनों सेना (जल सेना, थल सेना, वायु सेना) के प्रमुख अर्थात् सी. डी.एस. जनरल बिपिन रावत और अन्य 13 सैन्य अधिकारियों की विगत दिवस असमय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उन सब का देहावसान हो गया है । इस दुःखद घटना से गुरुकुलीय सदस्यों द्वारा कल प्रातः 11:00 से 12:00 तक श्रद्धांजलि स्वरूप, करतारपुर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं ।
शोकाकुल:-गुरुकुल करतारपुर
No comments:
Post a Comment