Friday, 31 December 2021

1st jan 2022

नमस्ते जी ।
गुरूकुल करतारपुर के शुभचिन्तकों को सूचित किया जाता है कि गुरुकुल के पूर्व प्रधान एवं गुरूकुलों के हितैषी, तन मन धन से समर्पित व्यक्तित्व के धनी, अपने कार्य से सभी को प्रेरित करने वाले स्वर्गीय श्री चतुर्भुज मित्तल की पुण्य स्मृति प्रेरणा दिवस के रूप में एक जनवरी 2022 को गुरुकुल करतारपुर के प्रांगण में सायंकाल 6:00 बजे यज्ञ के माध्यम से की जाएगी । आप सब लोग इस अवसर पर पधारकर गुरुकुल के विकास का संकल्प लें । गुरुकुल परिवार उनको इस अवसर पर स्मरण करता है ।
धन्यवाद ।
डॉ. उदयन आर्य, प्राचार्य
गुरूकुल, करतारपुर
ज़िला- जालन्धर (पंजाब) 


Friday, 10 December 2021

TriColor Yatra

भूमि मेरी माता है, मैं उसका पुत्र हूँ, इसीलिये प्रत्येक पुत्र को अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिये सदा बलिदान देने के लिये तत्पर रहना चाहिये । यह बात आज तिरंगा यात्रा के दौरान गुरुकुल करतारपुर के प्राचार्य डाँ. उदयन आर्य ने कही । उन्होने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारयों को श्रद्धाजञ्लि स्वरुप आज(10 दिसम्बर) गुरुकुल करतारपुर द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यात्रा में जगह-जगह आचार्य उदयन द्वारा निवेदन करने पर लोगों ने देश भक्ति की भावना का परिचय देते हुए दो मिनट मौन रह कर अपनी श्रद्धाजञ्लि अर्पित की । दुकानदारों ने एवं राहगीरों ने इस निवेदन को स्वीकार करते हुए एक देश भक्ति का वातावरण बनाने में सहयोग किया । गुरुकुल के छात्रों द्वारा बिपिन रावत अमर रहें’  जैसे जयकारों से नगर की गलियाँ गुंजायमान हुई । करतारपुर बस स्टैंड पर गोलाकार खड़े रह कर राहगीरों एवं विद्यार्थीगणों द्वारा भारत माता की जय’ ‘वन्दे मातरम्जैसे नारों से देश भक्ति का वातावरण बना । तिरंगा यात्रा  का समापन  डी.एस.पी. आँफिस के बाहर किया गया । इस अवसर पर डी.एस.पी.ने सम्बोधन करते हुए कहा , कि इस प्रकार की गतिविधियों से देश में देश भक्ति भावना का विकास होता है , उन्होने गुरुकुल के इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान प्रिंस अरोड़ा जी ने गुरूकुल की प्रशंसा करते हुए कहा , कि  गुरुकुल सदा से ही राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को नगर में करता रहता है । इस अवसर पर गुरुकुल के सभी अध्यापक एवं नगर के गणमान्य अतिथि शैली महाजन , वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहें ।















Thursday, 9 December 2021

Gurukul Kartarpur

सभी को सादर नमस्ते !
हम देशवासियों के लिए अत्यंत दुःख का विषय यह है कि हमारी तीनों सेना (जल सेना, थल सेना, वायु सेना) के प्रमुख अर्थात् सी. डी.एस. जनरल बिपिन रावत और अन्य 13  सैन्य अधिकारियों की विगत दिवस असमय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उन सब का देहावसान हो गया है । इस दुःखद घटना से गुरुकुलीय सदस्यों द्वारा कल प्रातः 11:00 से 12:00 तक श्रद्धांजलि स्वरूप, करतारपुर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं ।
शोकाकुल:-गुरुकुल करतारपुर