Thursday, 31 March 2016
Monday, 28 March 2016
आज (28.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल के प्रांगड़ में सोन्धी परिवार (पी.के.एफ.) जालन्धर ने सायंकालिन दैनिक यज्ञ में भाग लिया तथा गुरुकुल के ब्रह्मचारियों को अनेक प्रकार की वस्तुएँ भी प्रदान की और गुरुकुल के छात्रों के द्वारा यज्ञ पर भजन भी गाया गया । जिससे सभी लोग आनन्दित हो उठे । इसके पश्चात् गुरुकुल परिवार की तरफ से सोन्धी परिवार के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया ।
Friday, 25 March 2016
Thursday, 17 March 2016
आज (16.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर के छात्रों ने दयानन्द वैदिक अध्ययन पीठ, पंजाब विश्वविद्याल, चण्डाीगढ़ द्वारा आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालयीय वेद निबन्ध लेखन तथा मन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें जय किशन और पिण्टू मण्डल ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा साधु आश्रम, होशियाारपुर द्वारा आयोजित भाषण और श्लोकोंच्चारण प्रतियोगिता में ( 11.03.2016 ) रघुनन्दन व कुलदीप ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । गुरुकुल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।
Friday, 11 March 2016
आज (11.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय,करतारपुर के प्राचार्य उदयन आर्य जी ने राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली) में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया । इस कार्यक्रम में संस्कृत के 15 विद्वानों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी भी उपस्थित थी ।
Sunday, 6 March 2016
आज (06.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा, आर्य समाज वेद मन्दिर, भार्गव नगर ( जालन्धर ) द्वारा आयोजित महर्षि दयानन्द जन्मोत्सव तथा ऋषिबोधोत्सव के उपलक्ष्य में जालन्धर में शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें जालन्धर के अन्य आर्यगण भी उपस्थित थे । शोभायात्रा के माध्यम से गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा महर्षि दयानन्द के संदेश को बताने का प्रयास किया गया । गुरुकुल परिवार भार्गव नगर आर्य समाज के अधिकारियों का विशेष आभारी है, जिनके प्रयत्नों से यह कार्यक्रम सफल रहा ।
Saturday, 5 March 2016
आज दिनांक ( 05.03.2016 ) पावर ग्रिड कारपोरेशन आँफ इंडिया लिमिटेड, जालन्धर केन्द्र में स्वास्थय विषयक् विशेष परिचर्चा गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर के प्राचार्य उदयन आर्य द्वारा की गई । जिसमें केन्द्र के ए.जी.एम. सहित अन्य अधिकारी गण परिवार सहित उपस्थित थे । लोगों ने स्वास्थय विषयक् विशेष संवाद भी किया, गुरुकुल परिवार पावर ग्रिड के अधिकारियों का आभारी है ।
Friday, 4 March 2016
Wednesday, 2 March 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)