Monday, 28 March 2016

आज (28.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल के प्रांगड़ में सोन्धी परिवार (पी.के.एफ.) जालन्धर ने सायंकालिन दैनिक यज्ञ में भाग लिया तथा गुरुकुल के ब्रह्मचारियों को अनेक प्रकार की वस्तुएँ भी प्रदान की और गुरुकुल के छात्रों के द्वारा यज्ञ पर भजन भी गाया गया । जिससे सभी लोग आनन्दित हो उठे । इसके पश्चात् गुरुकुल परिवार की तरफ से सोन्धी परिवार के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया ।









No comments:

Post a Comment