Sunday, 6 March 2016

आज (06.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा, आर्य समाज वेद मन्दिर, भार्गव नगर ( जालन्धर ) द्वारा आयोजित महर्षि दयानन्द जन्मोत्सव तथा ऋषिबोधोत्सव के उपलक्ष्य में जालन्धर में शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें जालन्धर के अन्य आर्यगण भी उपस्थित थे । शोभायात्रा के माध्यम से गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा महर्षि दयानन्द के संदेश को बताने का प्रयास किया गया । गुरुकुल परिवार भार्गव नगर आर्य समाज के अधिकारियों का विशेष आभारी है, जिनके प्रयत्नों से यह कार्यक्रम सफल रहा ।








No comments:

Post a Comment