आज (16.03.2016) गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर के छात्रों ने दयानन्द वैदिक अध्ययन पीठ, पंजाब विश्वविद्याल, चण्डाीगढ़ द्वारा आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालयीय वेद निबन्ध लेखन तथा मन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें जय किशन और पिण्टू मण्डल ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा साधु आश्रम, होशियाारपुर द्वारा आयोजित भाषण और श्लोकोंच्चारण प्रतियोगिता में ( 11.03.2016 ) रघुनन्दन व कुलदीप ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । गुरुकुल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।
No comments:
Post a Comment