Saturday, 5 March 2016

आज दिनांक ( 05.03.2016 ) पावर ग्रिड कारपोरेशन आँफ इंडिया लिमिटेड, जालन्धर केन्द्र में स्वास्थय विषयक् विशेष परिचर्चा गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर के प्राचार्य उदयन आर्य द्वारा की गई । जिसमें केन्द्र के ए.जी.एम. सहित अन्य अधिकारी गण परिवार सहित उपस्थित थे । लोगों ने स्वास्थय विषयक् विशेष संवाद भी किया, गुरुकुल परिवार पावर ग्रिड के अधिकारियों का आभारी है ।





No comments:

Post a Comment